खगड़िया में बारिश का कहर:मुख्य सड़क पर जलभराव, लोगों को आने-जाने में परेशानी

Sep 15, 2025 - 16:30
 0  0
खगड़िया में बारिश का कहर:मुख्य सड़क पर जलभराव, लोगों को आने-जाने में परेशानी
खगड़िया में लगातार हो रही बारिश से शहर की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मछली भवन के पास की मुख्य सड़क पर एक हाथ तक पानी भर गया है। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़क पर जमा पानी से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए सड़क पर चलना खतरनाक हो गया है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि ग्राहकों की आवाजाही कम होने से व्यापार प्रभावित हुआ है। मछली भवन के पास मोटर मैकेनिक कपिल शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण उनका काम पूरी तरह रुक गया है। ग्राहक उनकी दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जलजमाव से स्कूली बच्चों और मरीजों को भी परेशानी हो रही है। सर्किट हाउस, पुराने अस्पताल और पटेल चौक में भी पानी भरा हुआ है। सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News