कैमूर में जमीन विवाद में हिंसक भिड़ंत, एक की मौत:सदुल्लहपुर गांव में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट, 23 पर केस; 5 गिरफ्तार

Dec 9, 2025 - 01:30
 0  0
कैमूर में जमीन विवाद में हिंसक भिड़ंत, एक की मौत:सदुल्लहपुर गांव में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट, 23 पर केस; 5 गिरफ्तार
कैमूर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सदुल्लहपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच हुई हिंसक भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना 7 दिसंबर 2025 को उस समय हुई जब विवादित जमीन पर धान काटने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। विवादित जमीन पर पहले धारा 144 लागू थी ग्रामीणों के मुताबिक जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, उस पर पहले धारा 144 लगी थी। दो दिन पहले ही इसकी अवधि समाप्त हुई, जिसके बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया। रविवार को धान काटने के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया गया। लाठी-डंडों की मार में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत मारपीट में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने 15 नामजद और 8 अज्ञात समेत कुल 23 लोगों को आरोपी बनाया है। पांच नामजद आरोपी गिरफ्तार, लाठी-डंडे बरामद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से लाठी-डंडों को बरामद किया गया है, जिन पर खून के निशान मिले हैं। इन्हें वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल पटना भेजा जाएगा। गांव में तनाव, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा गया मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि वास्तविक दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News