कुएं में गिरने से खगड़िया के मजदूर की मौत:उड़ीसा में पाइपलाइन फिट करने के दौरान हादसा, तीन बच्चों का अकेला सहारा था मृतक

Aug 3, 2025 - 20:30
 0  0
कुएं में गिरने से खगड़िया के मजदूर की मौत:उड़ीसा में पाइपलाइन फिट करने के दौरान हादसा, तीन बच्चों का अकेला सहारा था मृतक
उड़ीसा में एक दुखद घटना में खगड़िया के एक प्लंबर मिस्त्री की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पसराहा थाना क्षेत्र के बड़ी पैकान्त वार्ड नंबर 9 निवासी अनिक दास के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार दास के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार उड़ीसा के कुकुदखण्डिया थाना क्षेत्र के कांकिया में पाइपलाइन फिटर का काम करता था। पैकान्त ग्राम कचहरी के सरपंच शंकर दास ने इस घटना की पुष्टि की है। सरपंच ने बताया कि शुक्रवार की रात मुकेश खाना खाकर अपने डेरा से बाहर निकला था। वह पास के एक कुएं पर बैठकर मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक कुएं में गिर गया। रात के समय किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई। अगली सुबह जब उसके सहयोगी उसे खोजने लगे तो वह डेरा में नहीं मिला। उसके मोबाइल पर फोन करने पर रिंग तो बज रही थी लेकिन कोई उठा नहीं रहा था। खोजबीन के दौरान कुएं के पास उसका मोबाइल और चप्पल मिले। जांच में पता चला कि मुकेश कुमार कुएं में गिरा हुआ था। स्थानीय थाने को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकाला और पोस्टमार्टम के बाद वहां रह रहे उसके सहयोगी को सौंप दिया। पंचायत समिति सदस्य चंद्रप्रभा देवी के अनुसार मुकेश दास के तीन छोटे पुत्र और एक पुत्री हैं। वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी मृत्यु के बाद परिवार के भरण-पोषण की चिंता गंभीर हो गई है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है और सभी सदस्य रो-रोकर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News