किशनगंज से RJD राष्ट्रीय-सचिव दानिश इकबाल ने ठोकी ताल:प्रधान महासचिव सिद्दीकी और लालू यादव को सौंपा बायोडाटा, राजनीतिक सरगर्मी तेज

Oct 2, 2025 - 20:30
 0  0
किशनगंज से RJD राष्ट्रीय-सचिव दानिश इकबाल ने ठोकी ताल:प्रधान महासचिव सिद्दीकी और लालू यादव को सौंपा बायोडाटा, राजनीतिक सरगर्मी तेज
राजद राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल ने किशनगंज विधानसभा क्षेत्र -54 से अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने पटना में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी और सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात कर अपना विस्तृत बायोडाटा सौंपा। दानिश इकबाल ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के पटना स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किशनगंज सीट से अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगा और अपना बायोडाटा प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त, राजद राष्ट्रीय सचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) दानिश इकबाल ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से भी मुलाकात की और उन्हें भी अपनी उम्मीदवारी के संबंध में बायोडाटा सौंपा। इस दौरान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष फरहान आलम भी मौजूद रहे। मिला आश्वासन, हक में निर्णय करने को कहा... अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दानिश इकबाल को आश्वासन दिया कि, पार्टी उनके हक में जो भी निर्णय लेगी, वह उनके लिए बेहतर साबित होगा। उन्होंने दानिश इकबाल के अब तक के कार्यों और जनसंपर्क गतिविधियों की सराहना भी की, यह कहते हुए कि वे स्वयं न्यूज़ चैनलों और सोशल मीडिया के माध्यम से उन पर नज़र रखते हैं। सराहन से मिला बल दानिश इकबाल ने कहा कि, पार्टी के वरिष्ठ नेता की ओर से उनके कार्यों की सराहना करना उनके लिए गर्व और हौसले की बात है। उन्होंने पुनः स्पष्ट किया कि पार्टी जो भी निर्णय लेगी, वह उसे स्वीकार करेंगे और उसी दिशा में तन-मन-धन से कार्य करेंगे। इस मुलाकात के साथ ही दानिश इकबाल के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद जिले भर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। किशनगंज में वर्तमान में तीन सीटों पर राजद के मौजूदा विधायक है। और चौथी सीट के लिए भी दावेदारी पेश करने के बाद जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इस दौरान ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इंजीनियर फरहान आलम सहित कई अन्य सम्मानित नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News