किशनगंज के बहादुरगंज में मेडिकल कॉलेज की मांग तेज:BJP उम्मीदवार वरुण सिंह बोले- स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे चर्चा, PM देंगे सीमांचल को कई बड़े सौगात

Sep 15, 2025 - 00:30
 0  0
किशनगंज के बहादुरगंज में मेडिकल कॉलेज की मांग तेज:BJP उम्मीदवार वरुण सिंह बोले- स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे चर्चा, PM देंगे सीमांचल को कई बड़े सौगात
किशनगंज के नगर पंचायत बहादुरगंज में रविवार शाम भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा उम्मीदवार वरुण सिंह ने प्रेस वार्ता कर बहादुरगंज में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छह नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की दिशा में काम कर रही है, जिनमें किशनगंज भी शामिल है। ऐसे में बहादुरगंज, जो जिले का प्रमुख केंद्र है और सभी प्रखंडों से नजदीक है, मेडिकल कॉलेज के लिए सबसे उपयुक्त स्थान साबित हो सकता है। वरुण सिंह ने बताया कि वे इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्रालय और मुख्यमंत्री से जल्द चर्चा करेंगे, ताकि प्रस्ताव को औपचारिक रूप से आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा, “मेडिकल कॉलेज बनने से सीमांचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और युवाओं के लिए मेडिकल शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे।” पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर उत्साह वरुण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी पूर्णिया दौरे का ज़िक्र करते हुए कहा कि बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री सीमांचल को पूर्णिया एयरपोर्ट का विस्तार, जोगबनी से वंदे भारत ट्रेन और कई अन्य परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। विधानसभा चुनाव पर बयान चुनावी समीकरण पर बात करते हुए वरुण सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किशनगंज और बहादुरगंज सीट भाजपा के पास रहने की संभावना है, जबकि ठाकुरगंज और कोचाधामन सीटें जदयू के खाते में जा सकती हैं। उन्होंने कहा, “पार्टी जिस भी उम्मीदवार पर भरोसा करेगी, सभी नेता मिलकर उसकी जीत सुनिश्चित करेंगे। हमारी तैयारी कई सालों से जारी है और हम हर घर तक भाजपा की योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News