किराना की दुकान में पेट्रोल छिड़क लगाई आग:मुजफ्फरपुर में शॉप का सारा सामान जलकर राख, मैजिक गाड़ी से आए थे दो लोग

Dec 6, 2025 - 01:30
 0  0
किराना की दुकान में पेट्रोल छिड़क लगाई आग:मुजफ्फरपुर में शॉप का सारा सामान जलकर राख, मैजिक गाड़ी से आए थे दो लोग
मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर में गुरुवार देर रात अज्ञात उपद्रवियों ने एक किराना दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में दुकान का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित मोहम्मद सरफराज की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात दुकान के पीछे स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक सफेद रंग की मैजिक गाड़ी दुकान के सामने रुकती है। गाड़ी से दो लोग उतरते हैं और दुकान पर पेट्रोल छिड़ककर माचिस से आग लगा देते हैं। बखरी की तरफ फरार हो गए बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी उसी दिशा में बखरी की तरफ भाग जाते हैं। दुकान मालिक मोहम्मद सरफराज ने बताया कि आगजनी से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मामले में अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News