काशी को बदनाम करने की हो रही साजिश…मूर्तियां तोड़े जाने के आरोप पर भड़के सीएम योगी
Yogi Adityanath Visit Varanasi: प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मूर्तियां तोड़े जाने के आरोप में कहा- कुछ लोग हैं जो काशी की विरासत को हमेशा बदनाम करने में लगे रहते हैं. उसे अपमानित करते हैं. जब काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण हो रहा था, उस समय भी कुछ लोगों ने साजिश रची थी. जहां मूर्तियां बनती हैं, वहां टूटे हुए मूर्ति के अवशेषों को एक जगह पर रखकर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करने का काम किया गया. काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद ये कहना कि मूर्तियां तोड़ी गई हैं, यह पूरी तरह से गलत है. उन मंदिरों का पुनउद्धार हुआ है. जिस रूप में मंदिर थे उसी रूप में आज भी खड़े हैं. पहले मंदिर टूटे-फूटे और पुराने हो चुके थे, उसे फिर से नया बनाया गया है.
मणिकर्णिका घाट पर कोई मूर्ति क्षतिग्रस्त नहीं हुई: जिला अधिकारी
मूर्तियां तोड़ने जाने के आरोप को वाराणसी के डीएम ने खारिज कर दिया है. जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा, मूर्तियों और कलाकृतियों को नुकसान के बारे में सोशल मीडिया पर फर्जी दावे किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा- घाट पर दीवारों में लगी कुछ कलाकृतियां प्रभावित जरूर हुई हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसी सभी कलाकृतियों और मूर्तियों को संस्कृति विभाग की ओर से संरक्षित किया गया है. उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. काम पूरा होने के बाद उन्हें उनके मूल रूप में फिर से स्थापित किया जाएगा. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
The post काशी को बदनाम करने की हो रही साजिश…मूर्तियां तोड़े जाने के आरोप पर भड़के सीएम योगी appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0