कार्यपालक सहायकों की 11 सूत्री मांगें:मधुबनी में एक दिवसीय धरना, स्थायीकरण और वेतनमान समेत कई मुद्दों पर प्रदर्शन

Sep 7, 2025 - 16:30
 0  0
कार्यपालक सहायकों की 11 सूत्री मांगें:मधुबनी में एक दिवसीय धरना, स्थायीकरण और वेतनमान समेत कई मुद्दों पर प्रदर्शन
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर मधुबनी में रविवार को एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। समाहरणालय के सामने बाबा अंबेडकर की प्रतिमा के पास शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ। संघ के अध्यक्ष राजू प्रसाद राय ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा उनकी लंबित मांगों को पूरा नहीं किया गया है। इसलिए चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई है। प्रमुख मांगों में कार्यपालक सहायकों का स्थायीकरण और राज्य कर्मी का दर्जा शामिल है। सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल 4-6 के बीच मानदेय की मांग की गई है। योग्यता की अहर्ता मैट्रिक से बढ़ाकर इंटरमीडिएट करने की मांग है। अन्य मांगों में ईपीएफ का लाभ नियुक्ति तिथि से देने, हटाए गए कर्मियों का समायोजन, आकस्मिक निधन पर 40 लाख रुपये का उपादान और पूर्व हड़ताल अवधि का मानदेय भुगतान शामिल है। चिकित्सा लाभ, सेवाकाल में मृत्यु पर 36 माह का वेतन और आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति की भी मांग की गई है। धरने में जिलाध्यक्ष राजू कुमार राय, जिला सचिव संजीत कुमार, मीडिया प्रभारी राजन ठाकुर समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। महिला मंत्री नूतन कुमारी और प्रीति कुमारी सहित जिले के सभी कार्यपालक सहायक शामिल हुए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News