'काउंटिंग में गड़बड़ी हुई तो नेपाल जैसा नजारा होगा':राजद MLC के बयान पर भड़के तेजप्रताप कहा- वो घटिया आदमी; सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई

Nov 14, 2025 - 09:30
 0  0
'काउंटिंग में गड़बड़ी हुई तो नेपाल जैसा नजारा होगा':राजद MLC के बयान पर भड़के तेजप्रताप कहा- वो घटिया आदमी; सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई
RJD MLC सुनील कुमार सिंह ने गुरुवार को काउंटिंग से पहले कहा था कि, 'इस बार का मतदान बदलाव के लिए हुआ है। 2025 में तेजस्वी की सरकार बनने वाली है।' 'इस बार 2020 के जैसे चार-चार घंटे मतगणना रुकवा दिया गया था, तो बिहार की सड़क पर नेपाल जैसा नजारा देखने को मिलेगा। अगर गड़बड़ हुई तो उम्मीदवार बाहर आएगा या अधिकारी बाहर आएगा। अधिकारी सचेत हो जाए, कहीं गड़बड़ी नहीं हो।' सुनील सिंह के बयान पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने राजद MLC सुनील सिंह के 'भड़काऊ' बयान देने के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। इस निर्देश के बाद साइबर थाने में कार्यरत ASI खुशबू कुमार के बयान पर FIR की गई है। सुनील सिंह के बयान पर तेजप्रताप यादव ने कहा है कि, वो घटिया आदमी है। उस पर प्राथमिकी होनी ही चाहिए। MLC सुनील सिंह के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, जिस तरह की भाषा का उपयोग राजद के लोग कर रहे हैं ये जनता का अपमान करना है। जंगल राज नहीं है कि कोई गुंडागर्दी करेगा। सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई काउंटिंग के दौरान सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मोतिहारी में वाटर कैनन खड़ी की गई है। तो अन्य जिलों में फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं। काउंटिंग सेंटर के बाहर खड़ी गाड़ियों को हटाया जा रहा है। जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की कुछ तस्वीरें देखिए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News