कल्याणपुर में जन सुराज पार्टी का सम्मेलन:संभावित प्रत्याशियों ने रखा पक्ष, बंद लिफाफे में दी गई राय

Oct 7, 2025 - 16:30
 0  0
कल्याणपुर में जन सुराज पार्टी का सम्मेलन:संभावित प्रत्याशियों ने रखा पक्ष, बंद लिफाफे में दी गई राय
जन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए मंगलवार को समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड में एक सम्मेलन आयोजित किया। यह सम्मेलन बिरसिंहपुर स्थित एक निजी परिसर में हुआ, जहाँ प्रत्याशी चयन पर चर्चा की गई। संभावित प्रत्याशियों और पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक पार्टी राज्य की सभी विधानसभाओं में संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की बैठकें आयोजित कर रही है। इसी क्रम में, कल्याणपुर में भी संस्थापक सदस्यों, प्राथमिक सदस्यों, संभावित प्रत्याशियों और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक हुई। बंद लिफाफे में दी गई राय यह बैठक राज्य मुख्यालय से नियुक्त पर्यवेक्षकों की निगरानी में संपन्न हुई। बैठक को विधानसभा के सभी संभावित प्रत्याशियों ने संबोधित किया और अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में अपनी बात रखी। उम्मीदवारों की बातें सुनने के बाद, संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने अपनी राय बंद लिफाफे में मौजूद पर्यवेक्षक को सौंपी। कार्यक्रम 3 से 8 अक्टूबर तक चलेगा राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक इन संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की राय के आधार पर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे। यह कार्यक्रम 3 से 8 अक्टूबर तक बिहार की सभी विधानसभाओं में आयोजित किया जा रहा है। प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है इससे पहले, प्रत्याशी चयन को लेकर दो स्तरों पर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की राय ली जा चुकी है। अब पार्टी विधानसभा स्तर पर अपने सभी संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों से राय लेकर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने जा रही है। बैठक में ये लोग रहें मौजूद इस बैठक में पर्यवेक्षक एन.पी. मंडल और अमित गुंजन, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला प्रभारी सुरेश पटेल, जिला प्रवक्ता हरेंद्र सिंह, महिला जिलाध्यक्ष रिंकी पासवान, प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, संभावित प्रत्याशी रामबालक पासवान, राजीव कुमार, इंद्रदेव राम, सुनील पासवान सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News