कल से पटना मेट्रो की हो सकती है शुरुआत:50 सीटों पर RJD ने कैंडिडेट्स लगभग तय किए; धोती-कुर्ता पहनकर रैंप पर उतरे तेजप्रताप

Oct 5, 2025 - 08:30
 0  0
कल से पटना मेट्रो की हो सकती है शुरुआत:50 सीटों पर RJD ने कैंडिडेट्स लगभग तय किए; धोती-कुर्ता पहनकर रैंप पर उतरे तेजप्रताप
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी हो सकता है। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी की है। इस बीच खबर आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार कल यानी सोमवार को मेट्रो की शुरुआत कर सकते हैं। इधर, लालू यादव ने लगभग 50 कैंडिडेट्स को चुनाव प्रचार की इजाजत दे दी है। बिहार में चुनावी माहौल के बीच सियासी उठापटक, बयानबाजी से जुड़ी हर अपडेट्स जानिए... कल मेट्रो परिचालन की हो सकती है शुरुआत पटना मेट्रो का उद्घाटन 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर सकते हैं। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मेट्रो ट्रेन चलेगी और जीरोमाइल और भूतनाथ स्टेशन तक पहुंचेगी। करीब साढ़े चार किमी में मेट्रो चलेगी। उसी दिन रुकनपुरा से पटना जंक्शन तक भूमिगम मेट्रो लाइन बनाने का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे। मेट्रो की प्रत्येक बोगी में 360 डिग्री का सीसीटीवी कैमरा लगा है। प्रत्येक बोगी में दो इमरजेंसी बटन और माइक होगा। किसी भी आपात स्थिति में यात्री इमरजेंसी पुश बटन को दबाएंगे। यहां से माइक पर बोलने पर ड्राइवर के पास आवाज जाएगी। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से इमरजेंसी सिचुएशन की तस्वीर कैद होकर कंट्रोल रूम को जाएगी। तीनों बोगी में 138 यात्रियों के बैठने की जगह है। 945 यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे। धोती-कुर्ता पहनकर रैंप पर उतरे तेजप्रताप राजनीति में अपने अलग अंदाज और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले तेजप्रताप यादव एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। हाल ही में उनकी नई सोशल मीडिया टीम ने एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में तेजप्रताप देसी अंदाज में धोती-कुर्ता पहनकर रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं। यह देसी फैशन शो जैसा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जैसे ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, लोगों के कमेंट की बाढ़ सी आ गई है। एक यूजर ने कहा- तेजू भैया कुछ भी कर सकते हैं। 50 सीटों पर RJD के कैंडिडेट्स लगभग तय RJD ने अपने 40% (50 सीटों) उम्मीदवारों को क्षेत्र में घूमने की इजाजत दे दी है। जिन सीटों पर राजद के कैंडिडेट्स के नाम लगभग तय हैं। बिना नाम सार्वजनिक किए उनको क्षेत्र में लोगों से मिलने-जुलने और चुनाव प्रचार करने को कहा गया है। ये सीटें राजद के प्रभाव वाली हैं। इन सीटों पर 2010 के विधानसभा चुनाव काे छोड़ दें, तो पिछले तीन दशक से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और राजद का दबदबा रहा है। इनमें से अधिकांश सीटें माई (मुसलमान और यादव) के साथ रविदास जाति की प्रभाव वाली हैं। बिहार की पॉलिटिकल हलचल जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News