कबड्डी में ज्ञान भारती स्कूल के छात्रों का रहा जलवा
भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 का तीसरा और अंतिम दिन सोमवार को उत्साह और जोश के माहौल में संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता परित्यक्त हवाई अड्डा मैदान, जानकी स्टेडियम और जानकी इनडोर स्टेडियम, डुमरा में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों ने बच्चों को खेलों के माध्यम से अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, सीतामढ़ी के तत्वावधान में किया गया। समापन अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय के पदाधिकारियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के चेहरों पर खुशी और गर्व की झलक साफ दिख रही थी। खिलाड़ियों ने भविष्य में राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी जिले का नाम रौशन करने का संकल्प लिया। समारोह में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि बच्चों में नेतृत्व, अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास भी करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अंडर-19 वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान पर रहे तौसिफ स्वर्ण पदक प्राप्त किया 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में मो. तौसिफ इदरीश ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पुष्प रंजन द्वितीय और सचिन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में दुर्गा कुमारी ने पहला स्थान, आँचल कुमारी ने दूसरा और ज्योति कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में फिर एक बार मो. तौसिफ इदरीश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि कुंदन कुमार और पुष्प रंजन ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालिका वर्ग में निधि कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दुर्गा कुमारी द्वितीय और आँचल कुमारी तृतीय रहीं। 400 मीटर बालक वर्ग में मो. तौसिफ ने लगातार तीसरी बार अपनी श्रेष्ठता साबित की। उन्होंने स्वर्ण पदक जीता, जबकि कुंदन कुमार और पुष्प रंजन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर बालिका वर्ग में निधि कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि अमिषा कुमारी और सावित्री कुमारी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। कबड्डी बालक वर्ग में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, सीतामढ़ी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं डीपीएस लगमा की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में भी ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया और विजेता बनीं, जबकि होली मैरी इंटरनेशनल स्कूल की टीम उपविजेता रही। विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में तकनीकी अधिकारियों और खेल प्रशिक्षकों की रही महत्वपूर्ण भूमिका प्रतियोगिता के सफल संचालन में तकनीकी पदाधिकारियों और खेल प्रशिक्षकों की अहम भूमिका रही। एथलेटिक्स संघ के राजकिशोर महतो, तकनीकी अधिकारी रणजीत कुमार सिंह, संजीव कुमार, सूरज वर्मा, सतीश कुमार, अनामिका सिंह, दीपक कुमार, अरविंद कुमार, आफताब आलम, आलोक कुमार, राजा कुमार, रोशनी कुमारी सहित अनेक रेफरी और शिक्षक मौजूद रहे। इसके अलावा, जिला कबड्डी संघ के सचिव पियूष परिमल, प्रशिक्षिका मेनका कुमारी, जुही कुमारी, वरीय खिलाड़ी हिमांशु शेखर, अजय महाजन, विशाल कुमार, रवि कुमार, सुहानी कुमारी, मो. साहिल सहित दर्जनों वरिष्ठ खिलाड़ी और शिक्षकों ने प्रतियोगिता के संचालन में सहयोग दिया। जिला क्रिकेट संघ, फुटबॉल संघ, भारोत्तोलन संघ, ताइक्वांडो संघ एवं योग प्रशिक्षकों की टीम ने भी आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0