औरंगाबाद में हादसे में स्कूल टीचर के पति की मौत:पत्नी को स्कूल से लेकर बाइक से लौट रहे थे घर, डंपर की चपेट में आया था दंपती
औरंगाबाद में स्कूल से शिक्षिका पत्नी को घर लाने गए स्कूटी सवार को एकदम पर ने रौंद दिया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के बेल पौथु मुख्य मार्ग पर एफसीआई गोदाम के पास हुई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के चपरी गांव निवासी राजनंदन मेहता के पुत्र 33 वर्षीय अमृत राज उर्फ दीपक कुमार के रूप में की गई। हादसे में मृतक की पत्नी सोनम ऋतिका घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, अमृत राज अपनी पत्नी सोनम ऋतिका को स्कूल से लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। सोनम ऋतिका बेल स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने हाल ही में 12 अक्टूबर को योगदान दिया था। सामान्य दिनों में वे टेंपू से स्कूल आती-जाती थीं, लेकिन गुरुवार को पति के साथ बाइक से घर लौट रही थीं। जैसे ही उनकी बाइक एफसीआई गोदाम के पास पहुँची, ओबरा बाजार की ओर से आ रहे एक बेकाबू डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शी बोले- गोदाम के पास ट्रकों की लंबी लाइन रहती है, जिससे हादसा होता है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एफसीआई गोदाम के पास ट्रकों की लंबी कतार लगी रहती है, जिससे सड़क संकरी हो जाती है और हादसे की संभावना बढ़ जाती है। बताया जा रहा है कि जैसे ही डंपर बाइक के समीप पहुँचा, स्कूटी का हैंडल ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया। टक्कर के बाद सोनम ऋतिका थोड़ी दूर जाकर गिर गईं और मदद के लिए चिल्लाई, लेकिन डंपर चालक तेज आवाज में गाना सुन रहा था, जिसके कारण उसकी आवाज सुनाई नहीं दी। देखते ही देखते डंपर अमृत राज को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। टक्कर इतनी भयावह थी कि अमृत राज का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। मृतक के घर में कोहराम मच गया। उसकी मां मालती देवी और पिता राजनंदन मेहता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले डंपर को किया जब्त अपर थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार, एएसआई अंकित कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुँचे और परिस्थितियों का जायजा लिया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार बताया जाता है। घटना के बाद परिजनों ने काफी देर तक शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। बाद में प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा समझाने बुझाने के बाद परिजन शव उठाने को तैयार हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।अंचल अधिकारी हरिहरनाथ पाठक ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी और उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा। कुछ दिन पहले ही घर आया था अमृत दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करने वाले अमृत राज कुछ ही दिन पहले घर आए थे। लगभग पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। एक छोटी बेटी भी है। परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि एफसीआई गोदाम के पास ट्रकों की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0