औरंगाबाद में खिड़की तोड़कर चार आरोपी थाने से फरार:लॉकेट चोरी के मामले में पुलिस ने पकड़ा था, चौकीदार पर लापरवाही का आरोप

Aug 2, 2025 - 08:30
 0  0
औरंगाबाद में खिड़की तोड़कर चार आरोपी थाने से फरार:लॉकेट चोरी के मामले में पुलिस ने पकड़ा था, चौकीदार पर लापरवाही का आरोप
औरंगाबाद में चोरी के आरोप में पकड़े गए दो नाबालिग समेत चार आरोपी खिड़की तोड़कर थाना से फरार हो गए। मामला जिले के गोह प्रखंड अंतर्गत देवकुंड थाना से जुड़ा है। लॉकेट चोरी के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा था। चारों को थाना के कमरे में बंद कर रखा गया था। उनसे पूछताछ की जा रही थी। सोनू कुमार को लॉकेट चोरी के आरोप में व उसके साथ दो किशोर को उसकी मदद करने के आरोप में पकड़ा गया था। जबकि, आदित्य उर्फ रम्भु को चोरी का लॉकेट खरीदने के आरोप में पकड़ा गया था। पकड़े गए आरोपियों के परिजन गुरुवार की रात उनके लिए खाना पहुंचाने थाना गए थे। तब तक चारों लोग थाना में ही थे। लेकिन शुक्रवार की अहले सुबह देवकुंड थाना का चौकीदार सुरेश यादव आरोपियों के घर पहुंचा। घर में घुसकर उन्हें ढूंढने लगे। परिजनों के पूछने पर चौकीदार ने बताया कि चारों आरोपी खिड़की तोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिसकर्मी पर महिलाओं को धमकाने का आरोप सुबह होते ही पुलिस के अन्य अधिकारी व जवान भी बारी-बारी से सभी आरोपियों के घर पहुंचे व घर की तलाशी ली। पुलिस पर महिलाओं को धमकाने का भी आरोप लगा है। आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया है। आरोपी आदित्य उर्फ रम्भु की पत्नी खुशबू कुमारी ने बताया मेरे पति को सिर्फ लॉकेट खरीदने के आरोप में पकड़ा गया था। रात में खाना देने गई थी। सुबह चौकीदार खुद हमारे घर आकर पूछ रहे थे कि ‘पति कहां है?’ जब हमने पूछा कि जो थाना में बंद था, वो घर कैसे आ गया, तो बोले कि ‘कपड़े लेने घर आया होगा । अब पुलिस हमें ही धमका रही है कि पति को नहीं लाए तो जेल भेज देंगे। पुलिस की ओर से मोबाइल छीन कर ले जाया गया है। दूसरे आरोपी सोनू की पत्नी गुलशन देवी ने बताया कि 2 दिन पहले पुलिस ने घर में घुसकर तलाशी ली थी।चोरी के आरोप में मेरे पति को पकड़ लिया गया। अब पुलिस हमारे घर आकर गालियां दे रही है, डराया जा रहा है कि पति को नहीं लाए तो हमें उठाकर ले जाएंगे। ये कौन सा कानून है? चौकीदार पर लापरवाही का आरोप थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का बयान गिरफ्तारी के बाद चौकीदार को निगरानी सौंपी गई थी। चौकीदार की लापरवाही से ये घटना हुई। चारों की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News