एक-एक घुसपैठिए को बिहार से निकालने का काम करेंगे, ये घुसपैठिये देश असुरक्षित करते हैं
भास्कर न्यूज|बेतिया केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को रामनगर विधानसभा के थरुहट क्षेत्र के खैरवाटोला में बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर राम के पक्ष में सभा की। कहा कि 14 को 8 बजे से मतगणना होगी, 11 बजते लालू व राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। मोदीजी, नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए फिर से बिहार में सरकार बनाने वाली है। अगर गलती से भी ठंगबंधन वालों की सरकार बनी, तो चंपारण फिर से मिनी चंबल बन जाएगा। क्योंकि लालू राबड़ी की सरकार ने घोटालों व नरसंहार के अलावे कुछ नहीं किया। कहा कि रामनगर को कह कर जाता हूं पश्चिम चंपारण में एक एयरपोर्ट भी बनाने वाले है। चंपारण पूर्वी भारत का चीनी का कटोरा था। जंगलराज में एक एक चीनी मिल बंद होने लगी। हमने रीगा में भी चीनी मिल चालू किया है। अगले पांच सालों में बिहार में बंद पड़ी सभी चीनी मिलों को कोआपरेटिव लेवल पर चालू करेंगे। पश्चिम चंपारण में पटना बेतिया फोरलेन, बगहा बेतिया एनएच, दीघा पटना बेतिया 139 फोरलेन, बेतिया स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज सड़क का चौड़ीकरण, 115 किमी सीमा सुरक्षा सड़क, बेतिया नरकटियागंज सड़क, रक्सौल, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी रेल दोहरीकरण चालू है। इंजिनियरिंग कॉलेज भी बनाया। रामनगर में मेडिकल कॉलेज बनाने का निर्णय सरकार ने लिया है। केंद्रीय राज्यमंत्री सतीशचंद्र दूबे, नैनीताल के सांसद अभय भट्, यूपी के मंत्री अनिल राय भट् आदि ने संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि साढ़े पांच सौ साल पहले बाबर ने राममंदिर तोड़ा तब से 2019 तक राम मंदिर के प्रश्न को मुगलों, अंग्रेजो, कांग्रेसियों व लालूजी ने लटका कर रखा। 2019 में मोदीजी प्रधानमंत्री बने तो इसका भूमि पूजन, 2024 में रामलला की मुर्ति की प्राणप्रतिष्ठा। अयोध्या में राम मंदिर बना, बिहार में माता सीता का मंदिर बनना चाहिए। दो माह पहले मैं और नीतीशजी ने पुनौरा में भूमि पूजन किया है। 850 करोड़ से दो साल में भव्य सीता मंदिर बनने जा रहा है। सीतामढ़ी से अयोध्या तक रेल लाइन का दोहरीकरण चल रहा है। जिस दिन प्राण प्रतिष्ठा होगी उसी दिन अयोध्या से सीतामढ़ी वंदे भारत ट्रेन चला देंगे। राहुल बाबा चार महीना पहले घुसपैठिया बचाओं यात्रा निकाले थे। घुसपैठियों को मतदाता सूची में लेने के लिए। बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा यह बंगलादेश के घुसपैठिए नहीं, बिहार की जनता तय करेंगी। ये घुसपैठिए युवाओं की नौकरी, गरीबों के राशन और देश को असुरक्षित करते हैं। राहुल बाबा जितनी यात्राएं व प्रेस कांफ्रेस करनी है कर लें। बीजेपी देश व बिहार से एक एक घुसपैठियों को निकालेगी। मोदी जी ने मखाना बोर्ड बनाया। गलती से लालू एंड पार्टी आ गई तो वे बिहार में घुसपैठिया घुसाओं बोर्ड बनाएंगे। सोनिया लालू की सरकार में पाकिस्तानी आतंकवादियों को बहरयानी खिलाया जाता था। हमारे समय में उरी, पुलवामा में हमला हुआ तो सर्जिकल स्ट्राइक किया। पहलगाम में हमला हुआ तो मोदीजी ने आपरेशन सिंदूर कर पाकिस्तान में आतंकवादियों का सफाया किया। बिहार में डिफेंस कारीडोर बनाने वाले है। आतंकवादियों ने फिर गलती की तो उनकी गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। यह गोला बिहार की धरती पर बना हुआ गोला होगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0