इलेक्शन से पहले 19 अरेस्ट, 58 लीटर अवैध शराब जब्त:अररिया में शराब तस्करी पर उत्पाद विभाग का एक्शन, 1 बाइक बरामद

Nov 8, 2025 - 15:30
 0  0
इलेक्शन से पहले 19 अरेस्ट, 58 लीटर अवैध शराब जब्त:अररिया में शराब तस्करी पर उत्पाद विभाग का एक्शन, 1 बाइक बरामद
बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए उत्पाद विभाग ने अररिया में सघन छापेमारी अभियान चलाया है। इस कार्रवाई में शराब पीने के आरोप में 17 लोग और अवैध शराब रखने के जुर्म में 2 तस्कर अरेस्ट किए गए हैं। कुल 58 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई, साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है। उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि चुनावी माहौल में शराब की तस्करी और सेवन पर सख्त नजर रखी जा रही है। विभाग की टीम ने विभिन्न जांच चौकियों पर एक साथ छापे मारे। इन सभी आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया गया छापेमारी कविलाशा रानीगंज, नाथपुर नरपतगंज, समौल फारबिसगंज, कुआँड़ी जांच चौकी, सोनामनी गोदाम जांच चौकी, जोगबनी जांच चौकी, फुलकाहा जांच चौकी और सिकटी जांच चौकी पर की गई। शराब सेवन के आरोप में मो. असलम, रवि राज, प्रदीप कुमार, चन्द्रकांत भारती, सुभाष कुमार, धमेन्द्र कुमार मंडल, कुंदन कुमार, विनोद पासवान, रवीन्द्र कुमार सरदार, सुशील मुखिया, अरविन्द कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, अमित कुमार, विनोद कुमार विश्वास, धीरज कुमार यादव, कुमोद कुमार मंडल और राकेश चौहान को गिरफ्तार किया गया। इन सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अलग अलग मामलों में हुए गिरफ्तार अवैध शराब के साथ मथुरा गोलाबारी निवासी मंगल वशीक को 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं, फूलकाहा एसएसबी और जांच चौकी की संयुक्त टीम ने नरपतगंज थाना क्षेत्र के मधुरा उत्तर निवासी लाल कुमार यादव को 48 लीटर नेपाल निर्मित अवैध शराब के साथ अरेस्ट किया। अभियुक्त की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। नेपाल सीमा से लगे इलाकों में तस्करी रोकने को कार्रवाई उत्पाद विभाग ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। नेपाल सीमा से सटे इलाकों में तस्करी रोकने के लिए एसएसबी के साथ समन्वय जारी है। अधीक्षक झा ने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्रवाई बिहार में शराबबंदी कानून के सख्ती से क्रियान्वयन का हिस्सा है। विभाग ने लोगों से चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News