आरा-सलेमपुर मार्ग पर सड़क हादसे में 3 छात्राएं घायल:तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर नदी में पलटी, एक की हालत गंभीर

Dec 19, 2025 - 07:30
 0  0
आरा-सलेमपुर मार्ग पर सड़क हादसे में 3 छात्राएं घायल:तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर नदी में पलटी, एक की हालत गंभीर
आरा-सलेमपुर मार्ग पर सवारियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। हादसे में तीन छात्राएं घायल हो गईं, एक की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना डायल-112 पुलिस दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से नदी में गिरी ऑटो से सभी घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनदिया गांव स्थित लकड़िया पुल के पास की है। स्कूल से घर लौटते समय हुआ हादसा घायलों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के मीराचक मोहल्ला निवासी पुरुषोत्तम श्रीवास्तव की पुत्री मुस्कान कुमारी(17), प्रदीप पासवान की पुत्री तनु कुमारी(17) और अंजली कुमारी के तौर पर हुई है। मुस्कान कुमारी की हालत पानी में डूबने के कारण काफी गंभीर बताई जा रही है, जबकि तनु और अंजली को प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है। घायल छात्रा तनु कुमारी ने बताया कि रोज की तरह अपनी पांच सहेलियों के साथ सनदिया गांव पढ़ने गई थी। स्कूल की छुट्टी के बाद सभी एक ऑटो पर सवार होकर घर लौट रही थीं। जैसे ही ऑटो लकड़िया पुल के पास पहुंची, चालक का संतुलन बिगड़ गया। सीधे नदी में पलट गई। कुछ छात्राएं किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहीं, जबकि तीन घायल हो गईं। सावधानी बरतने की अपील ऑटो चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं। यातायात नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News