आज महिला कॉलेज से निकलेगी विकसित भारत पदयात्रा
सीतामढ़ी. युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, माई भारत के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएं आयोजित की जा रही है. सीतामढ़ी में इसका आयोजन आज यानी 25 नवंबर को किया जा रहा है. सोमवार को रीगा विधायक वैद्यनाथ प्रसाद के डुमरा स्थित आवासीय परिसर में विधायक श्री प्रसाद व माई इंडिया के जिला पदाधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. बताया कि सीतामढ़ी में आज सुबह सुबह 9.30 बजे जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आरएसएस महिला कॉलेज से पदयात्रा की शुरुआत होगी. रजिस्ट्री ऑफिस होते हुए समाहरणालय के रास्ते विश्वनाथपुर चौक से होते हुए आरएसएस साइंस कॉलेज तक पदयात्रा निकाली जायेगी. इस कार्यक्रम में जिले के सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों समेत जिला प्रशासन के लोग, युवा, किसान व सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे. सभी से पदयात्रा में शामिल होने की अपील की जाती है. बताया कि इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन का भी उचित सहयोग मिल रहा है. बताया कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है. यह कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है. भारत सरकार व माई भारत की पहल पर आयोजित यह कार्यक्रम 566 रियासतों में बंटे भारत को एक सूत्र में बांधकर अखंड भारत की नींव डालने वाले लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है. सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ायेगी. इस अभियान के जरिये खासकर युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श को अपनाने के लिये प्रेरित किया जायेगा. इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जिले के सभी संस्थानों से अपने-अपने संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की. मौके पर माई भारत के अन्य पदाधिकारी चुनचुन सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आज महिला कॉलेज से निकलेगी विकसित भारत पदयात्रा appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0