अस्वस्थ निर्वाचन कर्मियों को स्वास्थ्य जांच के बाद मिलेगी छुट्टी:14 से 16 अक्टूबर तक होगी जांच, जिला पदाधिकारी ने दिए निर्देश

Oct 8, 2025 - 20:30
 0  0
अस्वस्थ निर्वाचन कर्मियों को स्वास्थ्य जांच के बाद मिलेगी छुट्टी:14 से 16 अक्टूबर तक होगी जांच, जिला पदाधिकारी ने दिए निर्देश
बेतिया में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की ड्यूटी से अस्वस्थता के कारण मुक्ति चाहने वाले कर्मियों की स्वास्थ्य जांच 14 से 16 अक्टूबर तक की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर छुट्टी मांगने वाले निर्वाचन कर्मियों की छुट्टी स्वीकार की जाएगी। यह जांच समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन के सभागार में होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण, बेतिया, धर्मेंद्र कुमार ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। निर्वाचन ड्यूटी के लिए नियुक्त कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 8 से 13 अक्टूबर तक निर्धारित है। इस दौरान कई कर्मियों ने अस्वस्थता का हवाला देते हुए निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने के लिए आवेदन दिए हैं। इन आवेदनों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए यह जांच प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सिविल सर्जन-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण को निर्देश दिया है कि वे 14 से 16 अक्टूबर की अवधि के लिए आवश्यक संख्या में पुरुष और महिला चिकित्सकों की टीम गठित कर विकास भवन में नियुक्त करें। इसका उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होने देना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन एक संवैधानिक दायित्व है, जिसका प्रत्येक नियुक्त कर्मी को निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गंभीर स्वास्थ्य कारणों से निर्वाचन कार्य करने में असमर्थ कर्मियों को निर्धारित तिथियों पर अपने स्वास्थ्य प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होकर जांच करानी होगी। जांच के आधार पर ही ऐसे कर्मियों को निर्वाचन कार्य से विमुक्त करने के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित कर्मियों से अपील की है कि वे जांच प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग करें, ताकि निर्वाचन कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News