अशोगी सीमावर्ती क्षेत्र से 1.29 रुपए लाख जब्त:मोटर साइकिल से व्यक्ति ले जा रहा था, वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई

Nov 10, 2025 - 15:30
 0  0
अशोगी सीमावर्ती क्षेत्र से 1.29 रुपए लाख जब्त:मोटर साइकिल से व्यक्ति ले जा रहा था, वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई
शिवहर के पुरनहिया सोमवार को अशोगी बॉर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान ₹1 लाख 29 हजार नकद जब्त किए गए। यह कार्रवाई आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत की गई। अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी ने बताया कि यह जब्ती सशस्त्र बल और सशस्त्र सीमा बल द्वारा अशोगी चेक पोस्ट पर की गई। सूपी की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल (BR 30aa 3546) पर सवार कन्हाई साह नामक व्यक्ति की तलाशी के दौरान यह राशि मिली। जब्त की गई राशि का विधिवत प्राप्ति रसीद बनाया गया और उस पर कन्हाई साह के हस्ताक्षर लिए गए। तत्काल सुरक्षा के लिए नकदी को थाना मालखाना में रखा गया है और उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। जब्त किए गए ₹1 लाख 29 हजार का विवरण इस प्रकार है: 500 रुपए के 229 नोट (₹1,14,500), 200 रुपए के 33 नोट (₹6,600), 100 रुपए के 82 नोट (₹8,200), 20 रुपए के 2 नोट (₹40), 10 रुपए का 1 नोट और 1 रुपए का 1 सिक्का (₹1)। अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी ने यह भी बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। इस अभियान के तहत अब तक कुल ₹11 लाख 35 हजार नकद जब्त किए जा चुके हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News