अवैध कचरा डंपिंग पर आयुक्त ने 3 सफाई कर्मियों को किया निलंबित

Aug 1, 2025 - 04:30
 0  0
अवैध कचरा डंपिंग पर आयुक्त ने 3 सफाई कर्मियों को किया निलंबित
भास्कर न्यूज|सीतामढ़ी नगर निगम ने स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही एक निजी जांच घर को बायोमेडिकल कचरा सड़क पर फेंकने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय के निर्देश पर की गई। मामले की शुरुआत स्थानीय लोगों द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों से हुई। शिकायत थी कि नगर निगम द्वारा नियुक्त ट्रैक्टर चालक और उसके सहयोगी कचरा डंपिंग यार्ड में नहीं डालकर सड़क किनारे डुमरा एनएच के पास फेंक रहे हैं। इस पर स्वच्छता निरीक्षक आशीष विद्यार्थी ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें आरोप सही पाए गए। निरीक्षण में पाया गया कि ट्रैक्टर चालक टुनटुन पासवान एवं उनके सहायक अमरेश कुमार व वीरेंद्र कुमार नियमित रूप से डंपिंग यार्ड में कचरा नहीं ले जाकर सड़क किनारे ही डंप कर रहे थे। ऐसा उन्होंने डीजल की बचत के लिए किया, जो कि पूरी तरह से नियमों और अनुशासन के खिलाफ है। नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय ने तीनों कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तीन दिनों के भीतर जवाब नहीं देने पर आगे की कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। इधर, नहर चौक स्थित सुरभि जांच घर को भी सड़क पर बायोमेडिकल कचरा फेंकने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। नगर निगम ने इसे गंभीर मामला मानते हुए भविष्य में पुनरावृत्ति पर कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News