अलीगंज में आज 7 घंटे बिजली गुल रहेगी:शाम 5 बजे तक सप्लाई होगी बाधित, 11 केवी लाइन की मरम्मत की जाएगी

Oct 8, 2025 - 08:30
 0  0
अलीगंज में आज 7 घंटे बिजली गुल रहेगी:शाम 5 बजे तक सप्लाई होगी बाधित, 11 केवी लाइन की मरम्मत की जाएगी
गयाजी शहर के अलीगंज इलाके में बुधवार को दिनभर बिजली गुल रहेगी। बिजली विभाग ने मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन का काम तय किया है। इसके तहत अलीगंज फीडर संख्या-4 के 11 केवी कंडक्टर की मरम्मत की जाएगी। काम सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा। इस दौरान पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। लिहाजा संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली से जुड़े जरूरी काम काज को निबटा लें। इस बात की जानकारी इंजीनियर प्रेम कुमार मणि ने दी है। शटडाउन से इस्लामगंज और चांद कॉलोनी के उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। बिजली विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है। विभाग का कहना है कि काम पूरा होने के बाद आपूर्ति पहले से बेहतर और स्थिर होगी। कंडक्टर की क्षमता बढ़ाई जाएगी विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह काम अलीगंज रोड नंबर-25 के आसपास चल रहे पावर ऑगमेंटेशन प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। पुराने तारों को बदला जाएगा और कंडक्टर की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। इस बवाल का असर इलाके की बिजली सप्लाई और गुणवत्ता पर सकारात्मक पड़ेगा। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को पहले ही अलर्ट किया है कि वे तय समय से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें और बिजली उपकरणों को सुरक्षित रख लें। साथ ही विभाग ने कहा कि किसी तरह की असुविधा पर नजदीकी पावर ऑफिस से संपर्क किया जा सकता है। विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ता सहयोग करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News