अरवल में कांग्रेस ने PM से इस्तीफे की मांग की:सोनिया-राहुल पर ED कार्रवाई के आरोपों को कोर्ट ने गलत बताया

Dec 17, 2025 - 01:30
 0  0
अरवल में कांग्रेस ने PM से इस्तीफे की मांग की:सोनिया-राहुल पर ED कार्रवाई के आरोपों को कोर्ट ने गलत बताया
अरवल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. धनंजय शर्मा और प्रदेश प्रतिनिधि निसार अख्तर अंसारी ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि अदालत ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई से जुड़े मोदी सरकार के आरोपों को गलत बताया है। पार्टी ने इन आरोपों को विपक्ष के नेताओं को बदनाम करने का 'निम्न स्तरीय तरीका' करार दिया। नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को गलत तरीके से बदनाम करने का प्रयास कर रही थी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर लगाए गए कोयला घोटाला सहित अन्य 'झूठे आरोपों' का भी जिक्र किया, जिन्हें बाद में अदालत ने गलत साबित किया था। जिला कांग्रेस कमेटी ने इन आरोपों को 'झूठा, गलत और अवैध' बताते हुए प्रधानमंत्री से तत्काल इस्तीफे की मांग की है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने राष्ट्रपति से ऐसी सरकार को बर्खास्त करने का भी आग्रह किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News