अररिया में पॉलिटेक्निक स्टूडेंट को पिकअप ने मारी टक्कर, घायल:आक्रोशित छात्रों ने 2 घंटे सड़क जाम की, रोड क्रॉस करते समय एक्सीडेंट

Dec 5, 2025 - 19:30
 0  0
अररिया में पॉलिटेक्निक स्टूडेंट को पिकअप ने मारी टक्कर, घायल:आक्रोशित छात्रों ने 2 घंटे सड़क जाम की, रोड क्रॉस करते समय एक्सीडेंट
अररिया-पूर्णिया मार्ग पर एनएच-27 स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, रामपुर के पास एक छात्र को पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना परीक्षा समाप्त होने के बाद सड़क पार करते समय हुई। घायल छात्र की पहचान किशनगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज के चंदन कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जहानाबाद जिले के निवासी हैं। चंदन कुमार परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकलकर सड़क पार कर रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आ गए। घायल चंदन को अररिया सदर अस्पताल पहुंचाया हादसे के बाद साथी छात्रों ने तुरंत घायल चंदन को अररिया सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस घटना से आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। छात्रों का कहना था कि दुर्घटना के बाद घायल चंदन काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली। घटनास्थल पर न तो कोई कर्मचारी पहुंचा और न ही एम्बुलेंस या अन्य व्यवस्था की गई। सड़क के दोनों ओर लगभग 2 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज गेट के पास टायर जलाकर एनएच-27 को जाम कर दिया। इस कारण सड़क के दोनों ओर लगभग 2 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात करीब 2 घंटे तक बाधित रहा। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस, बैरगाछी थाना, अररिया आरएस थाना और यातायात थाना की टीम मौके पर पहुंची। अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया अधिकारियों ने आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया और यातायात बहाल करवाया। इस मामले पर अररिया एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा चल रही थी। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। छात्रों के आक्रोश में सड़क जाम किया गया और कॉलेज में हल्की तोड़फोड़ भी हुई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। एसडीओ और एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया। कॉलेज प्रधानाध्यापक यदि आवेदन देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। आक्रोशित छात्र व स्थानीय लोगों ने एनएच पर सुरक्षा व्यवस्था और कॉलेज प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल उठा रही है। छात्रों की मांग है कि कॉलेज के पास फुट ओवरब्रिज या अन्य सुरक्षा इंतजाम किए जाएं, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News