अररिया में 7 घंटे का पावर कट:सुबह 9 से शाम 4 बजे तक आपूर्ति बाधित, रेलवे के काम के लिए कटौती

Dec 8, 2025 - 07:30
 0  0
अररिया में 7 घंटे का पावर कट:सुबह 9 से शाम 4 बजे तक आपूर्ति बाधित, रेलवे के काम के लिए कटौती
अररिया में सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक पूरे सात घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने यह जानकारी दी है कि रेलवे को 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन पर नया ACSR तार और OPGW केबल लगाना है, जिसके कारण यह शटडाउन किया जाएगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि इस काम को सुरक्षित तरीके से पूरा करने के लिए बिजली बंद रखना जरूरी है। इस दौरान 33 केवी बोची फीडर और 33 केवी कुसियारगांव फीडर पूरी तरह बंद रहेंगे। 11 केवी लाइनें भी रहेंगी बंद इन दोनों फीडरों से जुड़ी सभी 11 केवी लाइनें भी बंद रहेंगी। इससे बोची और कुसियारगांव सब-स्टेशन से बिजली लेने वाले सैकड़ों गांव और शहर के कई इलाके प्रभावित होंगे। बिजली बंद होने से घरों में पंखे, कूलर, फ्रिज और पानी की मोटरें नहीं चलेंगी। दुकानें, बैंक, एटीएम, अस्पताल और स्कूल-कॉलेजों में भी कामकाज प्रभावित होगा। मोबाइल चार्जिंग और इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हो सकती हैं, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सोमवार सुबह 9 बजे से पहले अपने सारे जरूरी काम निपटा लें। मोबाइल, पावर बैंक, इन्वर्टर चार्ज कर लें और पानी की टंकी भर लें ताकि परेशानी से बचा जा सके। बिजली के खंभे से दूर रहने की सलाह विभाग का कहना है कि यह काम एक दिन का है। इसके बाद लाइन और मजबूत होगी, जिससे भविष्य में बिजली की समस्या कम होगी। लोगों को सलाह दी गई है कि इस दौरान बिजली के खंभे या तारों से दूर रहें। कोई परेशानी हो तो 1912 या नजदीकी बिजली ऑफिस में संपर्क करें। बिजली विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ताकि यह जरूरी काम समय पर पूरा हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News