अमित सागर सूर्यगढ़ा से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार घोषित:लखीसराय विधानसभा सीट पर मिला पार्टी का टिकट, मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया

Oct 14, 2025 - 16:30
 0  0
अमित सागर सूर्यगढ़ा से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार घोषित:लखीसराय विधानसभा सीट पर मिला पार्टी का टिकट, मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया
लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से अमित सागर को जनसुराज पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। टिकट मिलने के बाद अमित सागर ने फतुहा, दुसरा, बड़हिया होते हुए लखीसराय के विशाल अशोकधाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। जानकारी के अनुसार अमित सागर पहले एक सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने वर्ष 2011 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा। तब से वे मैदनी चौकी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य के रूप में लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं। उनके पिता एक बड़े किसान और जमींदार हैं।जनसुराज पार्टी ने उन्हें टिकट देने के साथ ही सूर्यगढ़ा और मैदनीचौकी क्षेत्र के 28 पंचायतों में समाज कल्याण की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी को उनसे इन क्षेत्रों में विकास कार्यों की उम्मीद है।इस विधानसभा क्षेत्र में उनका सीधा मुकाबला वर्तमान विधायक प्रहलाद यादव से होगा। अमित सागर को युवाओं का भारी समर्थन मिल रहा है, जो उनके साथ जनसैलाब के रूप में दिखाई देता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News