अब वाहनों पर दर्ज करना होगा चालकों का नाम, नंबर

Aug 2, 2025 - 04:30
 0  0
अब वाहनों पर दर्ज करना होगा चालकों का नाम, नंबर
जहानाबाद| अब निजी व्यावसायिक वाहनों के सामने वाले मिरर पर चालक का नाम और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से लिखना होगा। यह जानकारी आसानी से दिखाई देने वाली होनी चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में या जांच के दौरान इसे तुरंत पढ़ा जा सके। इससे दुर्घटना या अपराध होने की स्थिति में पुलिस और संबंधित अधिकारियों को तुरंत चालक तक पहुंचने में मदद मिलेगी। खासकर स्कूली गाड़ियों के बस में परमिट, ड्राइवर का नाम मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य कर दिया गया है। इस नियम से दुर्घटनाओं और आपराधिक मामलों में शामिल चालकों की पहचान करना और उन तक तुरंत पहुंचना आसान हो जाएगा। दरअसल, अक्सर यह देखा जा रहा है कि दुर्घटना या किसी अपराध की घटना होने के बाद चालक मौके से फरार हो जाते हैं। जिससे उनकी पहचान करना और उन तक पहुंचना स्थानीय थाना की पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है। कई मामलों में तो गाड़ी की भी सही पहचान नहीं हो पाती है। जिससे जांच प्रक्रिया में देरी होती है और दोषियों को पकड़ना मुश्किल हो जाता है। इस नई पहल के माध्यम से इस समस्या का समाधान तुरंत हो सकेगा। इस तरह का आदेश परिवहन विभाग से मिलने के बाद सड़कों पर प्रतिदिन जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है। जिन गाड़ियों में इस तरह के प्राथमिक स्तर की जानकारी नहीं लिखी रहती है। उनके खिलाफ आदेश का अवहेलना के तहत जुर्माना किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News