अब थाना जाने की जरूरत नहीं:बेतिया के सभी थानों के मोबाइल नंबर जारी, सीधे थाना प्रभारी से करें संपर्क

Aug 3, 2025 - 12:30
 0  0
अब थाना जाने की जरूरत नहीं:बेतिया के सभी थानों के मोबाइल नंबर जारी, सीधे थाना प्रभारी से करें संपर्क
बेतिया में अब आपात स्थिति में थाना जाने की जरूरत नहीं होगी। बेतिया के सभी थानों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिए गए हैं। एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर जारी इस व्यवस्था से अब आम लोग सीधे थाना प्रभारी से संपर्क कर सकेंगे। सड़क दुर्घटना, चोरी, डकैती, भूमि विवाद, या किसी भी सामुदायिक झगड़े जैसी स्थितियों में सीधे शिकायत की जा सकेगी। आम नागरिक अपने क्षेत्रीय थाना प्रभारी को तुरंत मोबाइल पर सूचना दे सकेंगे। सभी नंबर सीधे संबंधित थाना अध्यक्ष के पास रहेंगे। पुलिस-जन संवाद होगा और मजबूत एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि, "इस कदम का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच सीधा और त्वरित संवाद स्थापित करना है। इससे न केवल कानून व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि समय पर कार्रवाई भी सुनिश्चित हो सकेगी।" नंबरों का सदुपयोग करने की अपील एसपी ने आगे कहा कि, यदि किसी को अपने क्षेत्र में कोई संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों की उपस्थिति महसूस होती है। तो वह बिना हिचक मोबाइल पर संपर्क कर सूचना दे सकता है। उन्होंने लोगों से इन नंबरों का सदुपयोग करने की अपील की है। सूची सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों से साझा एसपी ने बताया कि सभी थानों के नाम और मोबाइल नंबरों की सूची सोशल मीडिया, थाना परिसर के नोटिस बोर्ड और स्थानीय समाचार पत्रों के जरिए प्रचारित की जा रही है ताकि हर व्यक्ति को जानकारी मिल सके। यह पहल पुलिस तंत्र में पारदर्शिता, तत्परता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News