'अब 45 के नितिन नबीन चलेंगे, 57 के राहुल नहीं', सुनिए Gen-Z फैक्टर पर दिलीप जायसवाल ने क्या कहा?

Dec 16, 2025 - 20:30
 0  0
'अब 45 के नितिन नबीन चलेंगे, 57 के राहुल नहीं', सुनिए Gen-Z फैक्टर पर दिलीप जायसवाल ने क्या कहा?
पटना. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन की नियुक्ति के बाद सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है. विपक्षी खेमे में जहां नेतृत्व और उम्र को लेकर बहस छिड़ी है, वहीं बीजेपी नेताओं ने इसे युवा नेतृत्व के उभार के तौर पर पेश किया है. इसी कड़ी में बिहार के उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. डॉ. जायसवाल ने कहा कि विपक्ष के नेता जो बातें कर रहे हैं, वे दरअसल हकीकत को स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “अब 45 साल के नितिन नबीन चलेंगे, 57 साल के राहुल गांधी नहीं.” उनके मुताबिक, बीजेपी ने दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने के नाते यह संदेश दिया है कि अब जिम्मेदारी युवाओं और Gen Z के हाथों में देना का समय आ गया है. उद्योग मंत्री ने आगे कहा कि नितिन नबीन को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिलना इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी युवा सोच, ऊर्जा और नेतृत्व को आगे बढ़ा रही है. इससे न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है, बल्कि देशभर के युवाओं और Gen-Z में भी जश्न का माहौल है. दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि आने वाले समय में युवा वर्ग बीजेपी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा और देशभर में पार्टी को और मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि अब विपक्ष भी मानने लगा है कि बीजेपी से सीखने की जरूरत है. नितिन नबीन की नियुक्ति को लेकर जारी यह बहस आने वाले दिनों में और तेज होने के संकेत दे रही है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News