अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

Sep 22, 2025 - 04:30
 0  0
अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम
भास्कर न्यूज | लखीसराय आगामी दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर रविवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की। बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने विधि-व्यवस्था, महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, पूजा पंडालों में आवश्यक सुविधाएं और अफवाहों पर नियंत्रण जैसे मुद्दों पर अपने सुझाव दिए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी पूजा समितियों को आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले और उपद्रवी तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेला और त्योहार में श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहेंगी। कंट्रोल रूम के माध्यम से 24 घंटा निगरानी रखी जाएगी। मूर्ति विसर्जन के समय गोताखोर को चिन्हित करने एवं तालाब में बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News