अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का DM ने किया साईट इंस्पेक्शन:खगड़िया में पुनर्निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश, अधिकारियों के साथ रिव्यु

Nov 19, 2025 - 21:30
 0  0
अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का DM ने किया साईट इंस्पेक्शन:खगड़िया में पुनर्निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश, अधिकारियों के साथ रिव्यु
खगड़िया में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने बुधवार को अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा पुल के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से के पुनर्निर्माण की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय अभियंता शशि भूषण सिंह ने जिला पदाधिकारी को चल रहे तकनीकी कार्यों, उपयोग किए जा रहे संरचनात्मक साधनों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इंजीनियरों ने बताया कि पुल के लगभग 125 मीटर क्षतिग्रस्त हिस्से के पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक कंपोजिट स्टील बीम गार्डर, पाइलिंग और अन्य संरचनात्मक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निगम ने सूचित किया कि जलस्तर में थोड़ी और कमी आने पर एक सप्ताह के भीतर इस खंड पर पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। भारी मशीनों, क्रेनों और विशेष तकनीकों की उपलब्धता सुनिश्चित अधिकारियों ने डीएम को यह भी बताया कि क्षतिग्रस्त हिस्से के कुएं की खुदाई, ध्वस्त अवशेषों को हटाने और आधार को फिर से मजबूत करने की प्रक्रिया सबसे पहले शुरू की जाएगी। इसके लिए भारी मशीनों, क्रेनों और विशेष तकनीकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। जिला पदाधिकारी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप भी पहुंचे गंगा घाट पर निरीक्षण के बाद, जिला पदाधिकारी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पहुंचे। यहां पुल निर्माण कार्य में लगी एजेंसी और पुल निगम के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। लगभग आधे घंटे तक चली इस बैठक में, तकनीकी टीम ने वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से परियोजना की वर्तमान स्थिति, भविष्य की समय-सीमा, निर्माण में आई चुनौतियों, वैकल्पिक समाधानों और सुरक्षा मानकों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। निर्धारित समय-सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुल का निर्माण किसी भी स्थिति में निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्माण स्थल पर आवश्यक संसाधनों, मशीनरी और जनशक्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। संपर्क पथ और ROB निर्माण में भी आएगी तेजी बैठक के दौरान अगुवानी से पसराहा तक निर्माणाधीन संपर्क पथ की स्थिति पर भी व्यापक चर्चा हुई। पुल निगम ने बताया कि यह सड़क वर्तमान में तेजी से प्रगति कर रही है और कई हिस्सों पर लेयरिंग, सबग्रेड तैयारी तथा मिट्टी कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा एनएच-31 पर डायवर्सन तैयार करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। अनुमति की औपचारिकताएं अंतिम चरण में डायवर्सन बन जाने के बाद ROB (रेलवे ओवरब्रिज) का निर्माण पूर्ण गति से शुरू किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित कर लिया गया है और अनुमति की औपचारिकताएं अंतिम चरण में हैं। जमीन विवाद के कारण प्रभावित कार्य पर भी DM ने ली जानकारी समीक्षा बैठक में निगम के अधिकारियों ने जानकारी दी कि करना मौजा में भू-स्वामियों द्वारा दायर अदालत के वाद के कारण कुछ हिस्सों में सड़क निर्माण प्रभावित है। इस पर डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन कानूनी प्रक्रिया के अनुसार मामले का शीघ्र समाधान करेगा, ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा न रहे। निरीक्षण में कई वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद स्थलीय निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन और निर्माण एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इनमें डीडीसी अभिषेक पलासिया, प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय कुमार सिंह, बीडीओ संतोष पंडित, सीओ हरिनाथ राम, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू, भाजपा नेता नितेश कुमार, श्रवण कुमार राय समेत अन्य जनप्रतिनिधि और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल थे। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पुल निर्माण बिहार के इस महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग से जुड़ी एक अत्यंत आवश्यक परियोजना है, इसलिए कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर सहयोग प्रदान करेगा ताकि पुल का कार्य यथाशीघ्र पूरा हो सके और लाखों लोगों की सुविधा बहाल हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News