VIDEO: हिमाचल–गुजरात से पटना तक नशे की सप्लाई! हाई-प्रोफाइल ड्रग डिलीवरी के रैकेट का पर्दाफाश

Dec 17, 2025 - 20:30
 0  0
VIDEO: हिमाचल–गुजरात से पटना तक नशे की सप्लाई! हाई-प्रोफाइल ड्रग डिलीवरी के रैकेट का पर्दाफाश
पटना. नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कंकड़बाग थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 1000 नशीले इंजेक्शन और ब्राउन शुगर की बड़ी खेप बरामद की गई है. इस कार्रवाई से राजधानी में सक्रिय नशा तस्करी नेटवर्क पर बड़ा झटका लगा है. एसएसपी अभिनव अग्रवाल ने बताया कि बरामद नशीले इंजेक्शन हिमाचल प्रदेश और गुजरात से कैरियर के माध्यम से मंगाए जा रहे थे. इन नशीले पदार्थों को पटना में अवैध रूप से खपाने की तैयारी थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कंकड़बाग इलाके में नशीले इंजेक्शन और ब्राउन शुगर की डिलीवरी की जा रही है, जिसके बाद विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई. पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि इसके पीछे एक संगठित नशा तस्करी गिरोह सक्रिय है, जो दूसरे राज्यों से नशीले पदार्थ मंगाकर बिहार में सप्लाई कर रहा था. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि पटना पुलिस नशे के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर काम कर रही है. आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. फिलहाल मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News