VIDEO: श्रेयर अय्यर के पिता के वो 3 सवाल जिन पर मचा है भारतीय क्रिकेट में बवाल

Aug 22, 2025 - 12:30
 0  0
VIDEO: श्रेयर अय्यर के पिता के वो 3 सवाल जिन पर मचा है भारतीय क्रिकेट में बवाल
नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि मैं नहीं जानता कि श्रेयस को भारत की टी20 शामिल में होने के लिए अब और क्या करना चाहिए. दिल्ली कैपिटल्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और केकेआर से पंजाब किंग्स तक अय्यर हर साल IPL में बेहतर परफॉर्म कर रहा है. श्रेयस के पिता ने आगे कहा कि उसने 2024 में कप्तान रहते हुए केकेआर को आईपीएल टाइटल जिताया और 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल तक लेकर गया.संतोष अय्यर ने BCCI को घेरते हुए आगे कहा कि मैं नहीं कह रहा कि आप उसे भारतीय टीम का कप्तान बना दो, लेकिन कम से कम उसे टीम में सेलेक्ट तो करो. श्रेयस के बारे में बताते हुए संतोष अय्यर ने कहा कि वो हमेशा बस यही कहता है कि मेरा नसीब है. आप इसमें कुछ नहीं कर सकते. वो हमेशा शांत रहता है. वो कभी किसी पर आरोप भी नहीं लगाता, लेकिन अंदर से वो काफी निराश है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News