VIDEO: बिहार की चाय, अचार और पेंटिंग… सरस मेले में सीएम नीतीश ने देखा जीविका दीदियों का कमाल

Dec 18, 2025 - 14:30
 0  0
VIDEO: बिहार की चाय, अचार और पेंटिंग… सरस मेले में सीएम नीतीश ने देखा जीविका दीदियों का कमाल
पटना. राजधानी के गांधी मैदान में आयोजित सरस मेले में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे, जहां उन्होंने मेले का भ्रमण कर जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने अलग-अलग स्टॉल पर रुककर ग्रामीण शिल्प, हस्तकला, पारंपरिक उत्पादों और स्वदेशी वस्तुओं के बारे में जानकारी ली और जीविका दीदियों से सीधे बातचीत की. बता दें कि 12 दिसंबर से 28 दिसंबर तक गांधी मैदान में सरस मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें बिहार की समृद्ध ग्रामीण संस्कृति और हुनर की झलक देखने को मिल रही है.सरस मेले में बड़ी संख्या में जीविका स्वयं सहायता समूहों ने अपने स्टॉल लगाए हैं. यहां तंजोर पेंटिंग, हस्तनिर्मित कपड़े, पेंटिंग्स, अचार, स्थानीय खाद्य उत्पादों के साथ-साथ बिहार में हो रही चाय की खेती के उत्पाद भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने तंजोर पेंटिंग बनाने वाली जीविका दीदी कृष्णा देवी से बातचीत की और उनके काम की सराहना की. कृष्णा देवी ने बताया कि उनकी पेंटिंग्स की अच्छी बिक्री हो रही है और उन्हें इससे अच्छा मुनाफा मिल रहा है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज की जीविका दीदियों द्वारा की जा रही चाय की खेती और पैकेजिंग के कार्य की भी तारीफ की. इसके अलावा ‘किसान चाची’ के स्टॉल पर पहुंचकर उन्होंने जीविका समूहों के प्रयासों को सराहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका दीदियां बिहार की पहचान बन रही हैं और उनके उत्पादों को देशभर में नई पहचान मिल रही है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News