VIDEO: पहली कैबिनेट में गन्ना किसानों की बल्ले-बल्ले! बिहार में बंद 9 चीनी मिलें होंगी चालू

Nov 25, 2025 - 19:30
 0  0
VIDEO: पहली कैबिनेट में गन्ना किसानों की बल्ले-बल्ले! बिहार में बंद 9 चीनी मिलें होंगी चालू
पटना. बिहार में डबल इंजन की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक ने ही गन्ना किसानों के चेहरों पर खुशी लौटा दी है. मंगलवार को हुई बैठक में राज्य की बंद पड़ी 9 चीनी मिलों को फिर से चालू करने और नई चीनी मिलें खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. यह फैसला गन्ना उद्योग, कृषि अर्थव्यवस्था और ग्रामीण रोजगार के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. कैबिनेट के फैसले के बाद गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान उत्साहित नजर आए. न्यूज़ 18 से बातचीत में उन्होंने कहा-“जैसे ही हम मंत्रालय में आए, शुभ समाचार मिला. पहली कैबिनेट में चीनी मिलों को लेकर इतना बड़ा फैसला ऐतिहासिक है. यह दिन बिहार और किसानों के लिए बेहद शुभ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लक्ष्य है कि किसानों की आय बढ़े और युवाओं को रोजगार मिले.” संजय पासवान ने भरोसा दिलाया कि आने वाले महीनों में गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि बंद चीनी मिलों के चालू होने और नई चीनी मिलों के शुरू होने के बाद गन्ना विभाग में बड़ी संख्या में नौकरियां आएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य पलायन रोकना और राज्य में रोजगार सृजन करना है और गन्ना उद्योग इस दिशा में बड़ा योगदान देगा. गन्ना मंत्री के मुताबिक बंद मिलों को पुनर्जीवित करने के लिए कमिटी पहले ही गठित हो चुकी है और नई मिलों पर भी रिपोर्ट जल्द तैयार होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि “अच्छी शुरुआत हुई है, और परिणाम भी बहुत अच्छे होंगे.”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News