VIDEO: पवन सिंह पर 'अपनों' का वार! बीजेपी नेता ने ही उठा दिया 'ज्योति सिंह' का मामला
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भोजपुरी सिनेमा के 'पावर स्टार' पवन सिंह फिर से चुनावी चर्चा में आ गए हैं. करीब 16 महीने बाद बीजेपी में उनकी वापसी पक्की हो चुकी है. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से 30 मिनट की खास मुलाकात कर उन्होंने आशीर्वाद ले लिया। पवन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर लिखा, "बिहार को विकसित बनाने में पूरा पावर लगाएंगे।" इससे पहले, राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से पैर छूकर माफी मांगी, जो 2024 लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट पर एनडीए को नुकसान पहुंचाने वाले विवाद को सुलझा देती है. बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा, "पवन सिंह बीजेपी में थे और रहेंगे।" सूत्र बताते हैं, आरा विधानसभा सीट से उनका टिकट तय है. भोजपुर-बक्सर-रोहतास वाले शाहाबाद क्षेत्र की 22 सीटों पर पवन का प्रभाव युवा-महिला वोटरों को एनडीए की ओर खींच सकता है. राजपूत-यादव-कोइरी समीकरण वाली आरा पर बीजेपी का दबदबा है, जहां 2000 से लगातार जीत रही. पवन की एंट्री से सीट बंटवारे पर असर पड़ेगा, जहां जेडीयू-बीजेपी मंथन कर रही. लेकिन, इस बीच ज्योति सिंह को लेकर पवन सिंह पर बीजेपी के स्थानीय नेता ही सवाल उठा रहे हैं. बड़हरा, आरा के बीजेपी नेता अजय सिंह ने ज्योति मामले को उठाते हुए पवन पर निशाना साधा उन्होंने कहा, "एक बेटी रो-रोकर बिलख रही है, पवन को समझ नहीं आ रहा. समाज को क्या मैसेज देना चाहते हैं?
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0