Video : पटना के महुआबाग में बन रहा लालू यादव का बड़ा और आलीशान बंगला, निर्माण कार्य देखने खुद पहुंचे

Nov 29, 2025 - 14:30
 0  0
Video : पटना के महुआबाग में बन रहा लालू यादव का बड़ा और आलीशान बंगला, निर्माण कार्य देखने खुद पहुंचे
पटना/रवि एस नारायण. महुआ बाग स्थित इस दो मंजिला भवन का निर्माण तेजी से जारी है. परिसर में बड़ा प्रवेश द्वार, विस्तृत परिसर, मीटिंग हॉल और करीब नौ कमरों वाला मुख्य आवास बनाया जा रहा है. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि लालू प्रसाद यादव स्वयं निर्माण स्थल पर पहुंचे और अंदर तक जाकर सभी हिस्सों का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि इंटीरियर से लेकर लेआउट तक वह खुद निगरानी कर रहे हैं. इस दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. अब माना जा रहा है कि जैसे-जैसे निर्माण अंतिम चरण में पहुंचेगा, यादव परिवार का आधिकारिक शिफ्ट होना तय है. राजनीतिक दृष्टि से भी इस नए आवास को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. महुआ बाग में बन रहा यह भवन सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि लालू परिवार की राजनीतिक गतिविधियों का नया केंद्र बनने की ओर बढ़ता कदम है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News