VIDEO: दानिश कनेरिया ने बताया क्यों हार रही है टीम इंडिया से बार बार पाकिस्तान ?

Sep 15, 2025 - 16:30
 0  0
VIDEO: दानिश कनेरिया ने बताया क्यों हार रही है टीम इंडिया से बार बार पाकिस्तान ?
नई दिल्ली. दुबई में मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान में लोगों की नाराज़गी जमकर सामने आ रही है इससे अछूते पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया भी नहीं रहे . दानिश ने कहा कि किसी भी टीम की ताकत उसके खिलाड़ी होते हैं, लेकिन जोश और उत्साह बनाए रखने का काम फैंस करते हैं. जब लगातार हार मिलती है तो यही फैंस हतोत्साहित हो जाते हैं. ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 के लीग मैच में रविवार को दुबई में भारतीय टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस ने टीम, खिलाड़ियों और हेड कोच माइक हेसन की जमकर आलोचना की. मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम महज 127 रन ही बना पाई, जबकि भारत ने 16वें ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन का लक्ष्य पूरा कर लिया. कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले. बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए, वहीं अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने क्रमशः 31 रन की पारी खेली.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News