VIDEO: दर्द, खून और बेबसी… अस्पताल के बाहर जमीन पर बैठकर कराहती रही महिला, JLNMCH में भारी लापरवाही

Dec 17, 2025 - 20:30
 0  0
VIDEO: दर्द, खून और बेबसी… अस्पताल के बाहर जमीन पर बैठकर कराहती रही महिला, JLNMCH में  भारी लापरवाही
विकास कुमार सिंह/भागलपुर. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल (JLNMCH) में एक बार फिर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. सनहौला प्रखंड के बोडा गांव निवासी ब्रजेश सिंह पिछले चार दिनों से अपनी पत्नी कुमारी वीणा के इलाज के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक महिला को न तो भर्ती किया गया है और न ही गायनी विभाग में रेफर किया गया है. परिजनों के अनुसार, कुमारी वीणा को लगातार तेज दर्द और रक्तस्राव हो रहा है. महिला इलाज के लिए ओपीडी तक पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दवा तो लिख दी, लेकिन भर्ती करने से इनकार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि गंभीर स्थिति के बावजूद महिला को सिर्फ दवा देकर घर भेज दिया गया. हालत बिगड़ने पर परिजन महिला को इमरजेंसी लेकर पहुंचे, लेकिन वहां भी संवेदनशीलता की कमी देखने को मिली. महिला इमरजेंसी के बाहर जमीन पर बैठकर तड़पती रही, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी उसे इलाज नहीं मिल सका. पीड़ित परिवार का कहना है कि कभी जांच कराने, कभी पर्ची कटवाने तो कभी दवा लेने के लिए उन्हें लगातार दौड़ाया जा रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया कि पहले डॉक्टरों ने ऑपरेशन की जरूरत बताई, लेकिन बाद में कहा गया कि दवा से ही ठीक हो जाएगा। इस बीच महिला की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. पूर्वी बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इस तरह की लापरवाही ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल अस्पताल प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News