Video: जहां बेटियां पढ़ने गईं, वहीं उजड़ गए सपने… पटना गर्ल्स हॉस्टल से डरी लड़कियां पलायन को मजबूर

Jan 21, 2026 - 21:30
 0  0
Video: जहां बेटियां पढ़ने गईं, वहीं उजड़ गए सपने… पटना गर्ल्स हॉस्टल से डरी लड़कियां पलायन को मजबूर
पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के परफेक्ट पीजी गर्ल्स हॉस्टल में औरंगाबाद की रहने वाली 15 वर्षीय नीट छात्रा अनामिका गुप्ता की मौत ने सनसनी फैला दी है। 6 जनवरी 2026 को अनामिका का शव हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या बताया, लेकिन 19 जनवरी को परिजनों के खुलासे के बाद मामला संदिग्ध हो गया है. परिजनों का कहना है कि घटना से कुछ घंटे पहले अनामिका ने अपनी मां से सामान्य बातचीत की थी और वह पूरी तरह सहज थी. शव पर चोट के निशान मिलने और सीसीटीवी फुटेज में दो बाहरी युवकों को शव उतारते देखे जाने के बाद हत्या की आशंका गहराई है. सवाल यह भी है कि गर्ल्स हॉस्टल में बाहरी लड़के कैसे दाखिल हुए और पुलिस के पहुंचने से पहले शव को क्यों उतारा गया. मामले में दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एक आरोपी जेल में है, जबकि दूसरे को साक्ष्य के अभाव में छोड़ दिया गया. हॉस्टल संचालक और वार्डन पर भी साजिश का आरोप लगा है. घटना के बाद हॉस्टल की कई छात्राएं डर के कारण पीजी छोड़ चुकी हैं. पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली और छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. इस पूरे मामले पर देखिये ये खास रिपोर्ट.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News