VIDEO: जले हुए नोट, हीरे की अंगूठी, सोने के बिस्किट... इंजीनियर का घर इतना खजाना, देखकर चकरा जाएंगे!

Aug 22, 2025 - 21:30
 0  0
VIDEO: जले हुए नोट, हीरे की अंगूठी, सोने के बिस्किट... इंजीनियर का घर इतना खजाना, देखकर चकरा जाएंगे!
अमित कुमार/पटना. ग्रामीण कार्य विभाग में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के पद पर पदस्थापित विनोद कुमार राय के ठिकाने पर EOU की टीम ने छापा मारा. पटना के भूतनाथ रोड स्थित उनके आवास पर सुबह 5:20 बजे टीम ने जबरन प्रवेश किया. रेड के दौरान टीम को 35 लाख कैश और लगभग 20 लाख के आधे जले हुए नोट मिले. इसके अलावा करोड़ों की जमीन के दस्तावेज, 12 से अधिक बैंक डिपॉजिट और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद हुए. बताया जा रहा है कि हीरे अंगूठी को आटे के पैकेट में छिपाया गया था. वहीं जले हुए नोटों को नाली में बहाने का प्रयास किया गया था. अब हम आपको विनोद कुमार राय के उस घर के अंदर की तस्वीर दिखाते हैं, जहां EOU की टीम कार्रवाई कर रही है. इस पूरी कार्रवाई के दौरान विनोद कुमार राय को एक कमरे में गिरफ़्तार कर रखा गया है और उससे EOU के अधिकारी लगातार उसके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति के बारे में जानकारी ले रहे हैं. आप देख सकते हैं कि विनोद कुमार राय के घर से EOU की टीम ने 39 लाख कैश बरामद किया है. वहीं, उनके और उनकी पत्नी द्वारा जलाए गए नोट भी मिले हैं. उन्होंने अपनी अवैध कमाई से सोने के बिस्कुट और लाखों के जेवरात बना रखे हैं. बताया जा रहा है कि EOU की इस कार्रवाई को रोकने के लिए कई रसूखदारों ने EOU के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन टीम अपनी कार्रवाई में जुटी रही है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News