Video: गंगा की लहरों पर दौड़ने को आ गया पनिया जहाज, पटना को गोवा बनाने की तैयारी

Sep 28, 2025 - 13:30
 0  0
Video: गंगा की लहरों पर दौड़ने को आ गया पनिया जहाज, पटना को गोवा बनाने की तैयारी
पटना/मनोज सिन्हा. अब राजधानी पटना के लोग भी मुंबई और गोवा की तरह पानी की लहरों के बीच पर्यटन का आनंद ले सकेंगे. गंगा नदी में जल्द ही वाटर मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. इस सेवा के तहत दीघा से लेकर कंगन घाट तक करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर इलेक्ट्रिक जहाज का परिचालन होगा. इसके लिए पहला जहाज एमवी गोमधरकुंवर पटना सिटी के गायघाट जेटी पर पहुंच चुका है, जबकि एक और जहाज अगले महीने आएगा. यह परियोजना राज्य सरकार और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के बीच हुए 908 करोड़ रुपए के एमओयू का हिस्सा है जिसका उद्देश्य जलमार्ग परिवहन और पर्यटन को बढ़ावा देना है. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक अरविंद कुमार के अनुसार, जहाज पूरी तरह वातानुकूलित है और इसमें 50 लोगों के बैठने तथा 25 लोगों के खड़े होकर यात्रा करने की सुविधा है. फिलहाल इसका संचालन दीघा से कंगन घाट तक किया जाएगा, लेकिन भविष्य में इसके विस्तार की योजना भी है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News