VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान सूर्यकुमार को टी-20 में क्यों मजा आने वाला है?
नई दिल्ली.प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा, मैं इस सीरीज के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं. मैंने घर पर कुछ अच्छे सत्र खेले हैं. यहां भी 2-3 अच्छे सत्र खेले हैं. मैं अच्छी स्थिति में हूं। रन तो अंततः बनेंगे ही, लेकिन मुझे लगता है कि टीम के लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करना ज्यादा महत्वपूर्ण है. भारतीय कप्तान मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में खेलना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन टीम पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा, आप जब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में खेलते हैं, तो आपके सामने चैलेंज होते हैं, लेकिन आप पूरी तैयारी के साथ आते है . ये टी20 सीरीज 5 मुकाबलों की है, इसमें बहुत मजा आएगा. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा, भारत एक शानदार टीम है, जिसका हम बहुत सम्मान करते हैं. मुझे लगता है कि पांच मैचों की यह सीरीज काफी रोमांचक होगी. मैं इस चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0