Video: Politics मेरी Worst Day है, कहते थे नितिन नबीन, अब हैं BJP के नेशनल फेस, अनकही कहानी जानिए
पटना/रवि एस नारायण. चुनावी राजनीति अक्सर रणनीति, आंकड़ों और नारों में सिमट जाती है, लेकिन कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो सत्ता के गलियारों से ज्यादा इंसानी संवेदनाओं को छूती हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन की यह कहानी भी ऐसी ही है. जहां राजनीति में आने की इच्छा नहीं थी, लेकिन परिस्थितियों ने 25 साल के एक युवक को सीधे विधानसभा के रण में उतार दिया. अब तो वह 5 बार के विधायक होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बन चुके हैं. लेकिन, उनसे की हुई क बातें आज भी News18 की लाइब्रेरी हैं. ऐसा ही एक वीडियो उनका खास है जब खास कार्यक्रम ‘पहला चुनाव, पहला नतीजा’ में नितिन नवीन ने अपने पहले चुनाव, पहली जीत और उस दौर की अनकही भावनाओं को खुलकर साझा किया था. नितिन नवीन बताते हैं कि राजनीति उनके जीवन की प्राथमिकता कभी नहीं रही. स्कूल की स्लैम बुक में उन्होंने साफ लिखा था-“My worst day in my life: that I live in politics.” वजह थी पिता की सक्रिय राजनीति और उससे जुड़ी उलझनें, जिनसे वे खुद को दूर रखना चाहते थे. लेकिन 31 दिसंबर 2005 को पिता के आकस्मिक निधन ने सब कुछ बदल दिया. परिवार, पार्टी और परिस्थितियों के दबाव में 2006 के उपचुनाव में उन्हें मैदान में उतरना पड़ा.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0