VIDEO: DM-SP के हाथों में जूते देख ग्रामीण भी दंग, आखिर क्या है माजरा?
नवादा. बिहार नवादा जिले के डीएम रवि प्रकाश एसपी अभिनव धीमान गुरुवार को अचानक अपने दल-बल के साथ सकरी नदी का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान लोग कुछ समझ पाते उससे पहले डीएम(DM)-एसपी(SP) ने दोनों अपने-अपने जूते हाथ में लेकर खुद नदी पार करने लगे. यह देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग दंग रह गए. फिर क्या था डीएम एसपी के साथ मौजूद रहे प्रसाशनिक,पुलिस अधिकारी,जवान और ग्रामीण भी उनके साथ नदी में उतर गए. इसके बाद जो भी हुआ वो VIDEO में देखिए.

What's Your Reaction?






