VIDEO: 'फील्ड में रहने लायक नहीं बचेंगे’, रिकॉर्ड रूम में ‘लूट’ के बाद भड़के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

Dec 18, 2025 - 20:30
 0  0
VIDEO: 'फील्ड में रहने लायक नहीं बचेंगे’, रिकॉर्ड रूम में ‘लूट’ के बाद भड़के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
अररिया. बिहार सरकार की सख्ती और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की चेतावनी के बावजूद सरकारी महकमे में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. अररिया जिला निबंधन कार्यालय से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भू-माफिया की पहुंच सीधे रिकॉर्ड रूम तक बताई जा रही है. माफिया और विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से जमीन के सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी. इस पूरे खेल का खुलासा खुद अररिया के अवर निबंधन पदाधिकारी ने किया है. आरोप है कि रिकॉर्ड रूम से जमीन के ओरिजिनल दस्तावेज गायब कर दिए गए और उनकी जगह फर्जी कागजात तैयार कर जमीन का ट्रांसफर दूसरे लोगों के नाम पर कर दिया गया. शिकायत मिलने के बाद जब जांच की गई, तो मामला सही पाया गया. जांच के बाद निबंधन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए अपने ही कार्यालय के दो कर्मचारियों समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. फिलहाल पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इस गड़बड़ी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इस मामले पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कड़ा रुख अपनाया है. विजय सिन्हा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे नहीं सुधरे तो फील्ड में रहने लायक भी नहीं रहेंगे. उन्होंने साफ कहा कि अस्थायी छुट्टी देकर छोड़ा जा सकता है, लेकिन भागने से कोई नहीं बचेगा. सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News