Video: पहले ATM को गैस कटर से काटा, फिर… मिनटों में SBI के दो एटीएम से लाखों रुपये उड़ा ले गए चोर

Dec 19, 2025 - 12:30
 0  0
Video: पहले ATM को गैस कटर से काटा, फिर… मिनटों में SBI के दो एटीएम से लाखों रुपये उड़ा ले गए चोर

Bihar Crime: बिहार के बेतिया जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पहले दुकानों, मकानों और बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही थीं. लेकिन, अब चोरों ने एटीएम को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. गुरुवार रात चोरों ने जिले के दो अलग-अलग इलाकों में एसबीआई के एटीएम काटकर लाखों रुपये उड़ा ले गए.

गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काटा

पहली घटना नगर थाना क्षेत्र की है. यहां आलोक भारती स्कूल के पास स्थित एसबीआई एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया. देर रात गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काटा गया और उसमें रखी नकदी लेकर चोर फरार हो गए. दूसरी वारदात नौतन थाना क्षेत्र के गहीरी इलाके में हुई, जहां एसबीआई का एक और एटीएम इसी तरह काट दिया गया.

दोनों घटनाओं को अंजाम देने के बाद चोर आराम से मौके से फरार हो गए. इससे जिले में पुलिस की रात्रि गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर गश्ती ठीक होती तो इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देना आसान नहीं होता.

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना और नौतन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. एटीएम के आसपास जांच-पड़ताल की गई और तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस ने एटीएम के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके.

पुलिस का क्या है कहना?

एक ही रात में दो एटीएम से लाखों की चोरी होने के बाद लोगों में डर और नाराजगी दोनों देखी जा रही है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने, संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने सतर्कता बढ़ाने का दावा किया है.

Also Read: Encounter In Bihar: सारण में दो बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर मारी गोली, डॉक्टर किडनैपिंग केस में ताबड़तोड़ एक्शन

The post Video: पहले ATM को गैस कटर से काटा, फिर… मिनटों में SBI के दो एटीएम से लाखों रुपये उड़ा ले गए चोर appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief