UP News : यूपी की ताकत बनेगा ‘ओडीओसी’, बोले सीएम योगी

Jan 25, 2026 - 18:30
 0  0
UP News : यूपी की ताकत बनेगा ‘ओडीओसी’, बोले सीएम योगी

UP News : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर उत्तर प्रदेश दिवस–2026 का भव्य शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मृति चिह्न भेंट कर गृह मंत्री का स्वागत किया और प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश के 77वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी पढ़कर सुनाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट–वन कुजीन’ (ओडीओसी) योजना उत्तर प्रदेश की नई ताकत बनेगी और स्थानीय व्यंजनों को वैश्विक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

स्थानीय व्यंजनों को मिलेगी वैश्विक पहचान

सीएम योगी ने कहा कि गृह एवं सहकारिता मंत्री के कर कमलों से आज प्रदेश में ‘वन डिस्ट्रिक्ट–वन कुजीन’ (ओडीओसी) योजना की शुरुआत हुई है। इसके तहत प्रदेश के 75 जनपदों के 75 विशिष्ट व्यंजन अब यूपी की पहचान बनेंगे. उन्होंने कहा कि हाईजीन युक्त भोजन, श्रीअन्न आधारित उत्पाद, स्थानीय खाद्य सामग्री को जियो-टैगिंग, बेहतर पैकेजिंग, ब्रांडिंग और डिजाइनिंग के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाया जाएगा. इससे स्थानीय उत्पादकों और उद्यमियों को नए अवसर मिलेंगे.

आत्मनिर्भर भारत में ओडीओपी की बड़ी भूमिका

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 में पहली बार उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया था. उसी समय ‘वन डिस्ट्रिक्ट–वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) योजना की नींव रखी गई, जिसने परंपरागत उद्योगों को नई पहचान दी। आज ओडीओपी आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की ताकत बन चुकी है और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में अहम योगदान दे रही है. उन्होंने कहा कि यूपी दिवस के कार्यक्रम प्रदेश के सभी जनपदों के साथ-साथ देश-विदेश में रह रहे उत्तर प्रदेशवासियों को भी जोड़ रहा है.

पांच विभूतियों को मिला यूपी गौरव सम्मान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि देश के लिए विशिष्ट और नवाचारपूर्ण योगदान देने वाली पांच विभूतियों को ‘यूपी गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया. इन विभूतियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को अपने कार्य, शोध और परिश्रम से साकार करने में योगदान दिया है. मुख्यमंत्री ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को बधाई दी.

युवाओं के लिए नई रोजगार योजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ योजना के शुभारंभ की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद में 100 एकड़ क्षेत्र में इस योजना के तहत औद्योगिक और रोजगार केंद्र विकसित किए जाएंगे. इस योजना के माध्यम से युवाओं की क्षमता और योग्यता के अनुसार उनके स्केल को स्किल डेवलपमेंट में बदला जाएगा और प्रदेश में रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, मंत्री जयवीर सिंह, राकेश सचान, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, सांसद संजय सेठ, ब्रजलाल, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, लालजी प्रसाद निर्मल, रामचंद्र प्रधान, विधायक नीरज बोरा, जय देवी, राजेश्वर सिंह, अमरेश कुमार, ओपी श्रीवास्तव, योगेश शुक्ल सहित अनेक नप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. 

The post UP News : यूपी की ताकत बनेगा ‘ओडीओसी’, बोले सीएम योगी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief