saran news : धर्मनाथ मंदिर में चोरी के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Dec 20, 2025 - 00:30
 0  0
saran news : धर्मनाथ मंदिर में चोरी के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

saran news : छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध धर्मनाथ धनी मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार सक्रिय है और पूरी रात मंदिर परिसर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी रही, लेकिन अभी तक चोरों की स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी है. विदित हो की बुधवार को चोरों ने मंदिर में घुसकर दान पेटी समेत अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया था. घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने भी मंदिर परिसर व आसपास जांच के लिए पहुंची थी. लेकिन इसमें भी पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लग सकी. वहीं घटना के बाद सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी चोरी की घटना की हर पहलू की गहन जांच कर रही है और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. इधर, मंदिर में चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में नाराजगी है. मंदिर के महंत ने भी पुलिस से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.

रात्रि गश्ती तेज, पुलिस कर रही निगरानी

ठंड के दौरान चोरों की सक्रियता बढ़ने की आशंका रहती है. ऐसे में एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर प्रमुख धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा जिले में सभी प्रमुख बैंक, एटीएम, व्यावसायिक मंडी, पेट्रोल पंप, बस स्टैंड स्टेशन के बाहरी परिसर आदि जगहों पर भी पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. खासकर रात्रि के समय इन इलाकों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. शहरी इलाके में भी स्वर्ण मंडी तथा प्रमुख बैंकों के आसपास पुलिस रात्रि के दौरान अलर्ट रहेगी. एसएसपी ने बताया कि पूरे जिले में इस समय वहां जांच अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post saran news : धर्मनाथ मंदिर में चोरी के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief