Samastipur : बोस के जीवन से प्रेरणा ले राष्ट्र निर्माण में दें योगदान : प्रधानाचार्य

Jan 22, 2026 - 18:30
 0  0
Samastipur  : बोस के जीवन से प्रेरणा ले राष्ट्र निर्माण में दें योगदान : प्रधानाचार्य

समस्तीपुर . समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के इतिहास विभाग द्वारा स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम किया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. शशिभूषण कुमार शशि ने की. शुभारंभ नेताजी की तस्वीर पर पुष्पमाला एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया. इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ. रोहित प्रकाश ने नेताजी के जीवन संघर्ष, उनकी क्रांतिकारी विचारधारा, आजाद हिन्द फौज की स्थापना व भारत की स्वतंत्रता में उनके अद्वितीय योगदान को विस्तार से रेखांकित किया. उनकी शहादत ने स्वतंत्रता आंदोलन को नई चेतना व निर्णायक ऊर्जा प्रदान की. शिक्षक डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि नेताजी ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद को सशस्त्र संघर्ष के माध्यम से चुनौती देकर स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी. डॉ. रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि नेताजी ने आजाद हिन्द फौज के गठन से अंग्रेजी सत्ता की नींव को हिला दी. उनका जीवन युवाओं के लिए साहस, अनुशासन, त्याग और राष्ट्रभक्ति की जीवंत मिसाल है. डॉ. मीनाक्षी ने कहा कि नेताजी सामाजिक समानता, नारी सशक्तिकरण और धर्मनिरपेक्षता के समर्थक थे. जिसका सशक्त उदाहरण रानी झांसी रेजिमेंट का गठन है. इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दयानंद मेहता ने कहा कि नेताजी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र की स्वतंत्रता, स्वाभिमान व आत्मसम्मान को समर्पित था. प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने, ऐसे शैक्षणिक एवं राष्ट्र प्रेरक कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता निभाने व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. वक्तव्य प्रतियोगिता में उज्जवल कुमार एवं प्रीति कुमारी को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में पुरस्कृत किया गया. श्वेता, विक्रम और अन्य छात्र-छात्राओं ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस व आजाद हिंद फौज पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Samastipur : बोस के जीवन से प्रेरणा ले राष्ट्र निर्माण में दें योगदान : प्रधानाचार्य appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief